ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के हटवा पुल के पास अनियंत्रित डम्फर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस दुघर्टना में दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जबकि उसका पिता गंभीर रुप से जख्मी हो गया। घायल को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है, पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही की जा रही है, वहीं मौका पाकर डम्फर चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला।क्षेत्र के हिसामपुर गाँव निवासी मिश्रीलाल रविवार की दोपहर बाद अपने दो वर्षीय मासूम बेटे राज को बाइक से लेकर हटवा बाजार जा रहा था।, तभी बाजार से पूर्व पुल के पास गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण में मिट्टी लेकर जा रहे अनियंत्रित डम्फर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, घटना में पिता पुत्र दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये।जानकारी होने पर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां राज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि मिश्रीलाल को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। राज मिश्रीलाल का इकलौता बेटा था। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है और तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।