एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी/ठगी करने वाले गिरोह का ऊँचाहार पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
ऊँचाहार रायबरेली
ऊँचाहार के इर्द गिर्द बीते कुछ दिनो से ऊँचाहार थाना क्षेत्र व आस पास के क्षेत्रो में योजनाबद्ध तरीके व्यक्तियों से एटीएम कार्ड एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करके ठगी/धोखाधडी करने वालो का गिरोह सक्रिय था । जिस पर थाना ऊँचाहार पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान एटीएम को बदल कर हेरा फेरी व धोखाधड़ी व ठगी करने वाले अभियुक्तगण 1.अमरेश उर्फ राजू पुत्र कल्लू सरोज निवासी पूरे फत्ते सिंह थाना लालगंज आझारा जिला प्रतापगढ़, 2.धर्मेन्द्र कुमार सरोज पुत्र किशोरी लाल निवासी रहतियरपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़, 3. दीपक उर्फ दीपू पुत्र गिरीशचन्द्र निवासी ग्राम पतुलकी थाना जेठवारा जिला प्रतापगढ़ व 4.प्रमोद कुमार उर्फ टिन्कू पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम पश्चिम गाँव किठावर थाना अन्तू जिला प्रतापगढ़ को 02 अदद तमंचा 12 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, (17 अदद एटीएम कार्ड, 13700 रूपये 03 अदद पासबुक (AXIS BANK), 02 अदद बैंक चेकबुक (AXIS BANK) व 01 अदद स्विप्ट डिजायर कार सफेद वाहन संख्या DL1ZC8683 के साथ थानाक्षेत्र के सबीशपुर बार्डर बैरियर के पास नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग योजनाबद्ध तरीके से एटीएम के आस-पास घूमते रहते थे तथा एटीएम के अन्दर लोगो को उनकी मदद के नाम पर आड़े तिरछे खड़े होकर चुपके से एटीएम का पिन नम्बर देख लेते थे तथा बातों में उलझा कर सफाई से एटीएम कार्ड बदल लेते थे तथा अन्य जगह के एटीएम से पैसा निकाल कर आपस में बांट लेते थे । राजू उर्फ अमरेश स्वीफ्ट डिजायर गाडी को एटीएम से कुछ दूर पर स्टार्ट अवस्था में खड़ी रखता था तथा एक व्यक्ति रैकी करता रहता है तथा दो व्यक्ति एटीएम मे जाकर पिन देखने व कार्ड बदलने का काम करते थे । दिनांक 11 मार्च 2022 को हम चारो लोगो ने थाना ऊंचाहार क्षेत्र के यूको बैंक के एटीएम से एक व्यक्ति से एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करके उसके खाते से दस हजार रुपये निकाल लिया था (उक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 196/22 धारा 419/420 भा0द0वि0 पंजीकृत है।) । इसी प्रकार हम चारो लोगो ने दिनांक 20 जनवरी 2022 को बैंक आफ बडौदा कस्बा ऊँचाहार से एक व्यक्ति का एटीएम बदलकर 09 बार में 60 हजार रुपये निकाल लिया था । (उक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 39/22 धारा 419/420 भा0द0वि0 पंजीकृत है) । दिनांक 07 मार्च 2022 को बैंक आफ बडौदा इटौराबुजुर्ग थाना ऊँचाहार से एक व्यक्ति का एटीएम बदलकर 24000 रुपये धोखाधड़ी करके निकाल लिये थे (उक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 197/22 धारा 419/420 भा0द0वि0 पंजीकृत है) । दिनांक 20 फरवरी 2022 गगन गेस्ट हाऊस एनटीपीसी गेट नं0 02 ऊँचाहार के पास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से एक व्यक्ति का एटीएम बदलकर 10,500 रुपये धोखाधड़ी करके निकाल लिये थे । (उक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 199/22 धारा 419/420 भा0द0वि0 पंजीकृत है) । दिनांक 01 अप्रैल 2022 को करहिया बाजार थाना सलोन में स्थित एसबीआई के एटीएम से एक व्यक्ति का एटीएम बदलकर 25000/ रुपये धोखाधड़ी करके निकाल लिये थे जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-199/22 धारा 419/420 भा0द0वि0 थाना सलोन रायबरेली मे पंजीकृत है तथा दिनांक 09 जनवरी 2022 को गुडम्बा थाना जनपद लखनऊ में थाने के पीछे स्थित इन्डियन एटीएम से एक व्यक्ति का एटीएम बदलकर 14,500/ रुपये धोखाधड़ी करके निकाल लिये थे । इसके अलावा हम चारों लोग जनपद लखनऊ व आस-पास के जनपदों में घूम फिर कर लोगों के साथ धोखाधडी कर उनका एटीएम बदलकर पैसा निकाल इस रुपयो को आपस मे बांट लेते थे।