Report CRS रायबरेली गुरूबक्शगंज पुलिस व वन विभाग के संरक्षण में अपराधी हरियाली पर डाल रहे डांका ना अधिकारी फरियाद सुन रहे हैं ना पुलिस कानून की रक्षा कर रही है दबंग अपराधियों के सामने सब ने घुटने टेक दिए हैं न्याय की फरियाद लगाने वाला संस्था का सचिव पुलिस कस्टडी में थाने में बैठा लिया गया है पुलिस ने उसका मोबाइल फोन भी छीन कर जमा करा लिया और दबंग अपराधियों को पुलिस ने संस्था के विशालकाय भूखंड पर लगे हरे पेड़ों को काटकर उठा ले जाने की पुलिस ने खुली छूट दे रखी है मामला थाना गुरबक्श गंज क्षेत्र के मलिक मऊ चौबारा कृषि वानिकी सहकारी समिति लिमिटेड सतांव का है जहां पर समिति द्वारा किसानों से 25 साल का अनुबंध कराकर करीब दो सौ बीघे बंजर भूमि पर ढाई लाख विभिन्न प्रजातियों के तैयार किए गए थे समिति के सचिव रिजवान अहमद द्वारा आज जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि क्षेत्र के कुछ प्रभावशाली लोगों के इशारे और पुलिस की मिलीभगत से अपराधी प्रवृत्ति के लोग समिति द्वारा रोपित किए गए वृक्षों की अंधाधुंध कटान लकड़ी उठा ले जा रहे हैं सचिव रिजवान अहमद ने कहा कि समिति की वन संपदा को नुकसान पहुंचाने में कुछ किसान भी शामिल हैं थाने में जब इसकी शिकायत किया तो पुलिस ने उन्हें ही कस्टडी में लेकर 8 घंटे तक थाने में बैठाए रखा और मोबाइल भी छीन लिया उधर लकड़ी काटने वाले दबंगों को पुलिस ने खुली छूट दे दी है सचिव का कहना है कि पुलिस कहती है कि उप जिला अधिकारी के आदेशों पर पेड़ों का कटान हो रहा है पर आदेश पुलिस नहीं दिखा रही है समिति के 25 साल का अनुबंध धरा रह गया और हरियाली पर डकैती पड़ गई सचिव की फरियाद ना पुलिस सुन रही है ना वन विभाग और ना ही उपजिलाधिकारी कोई अधिकारी मौके पर भी नहीं पहुंचा दबंग अपराधियों का तांडव लगातार जारी वहीं सूत्रों अनुसार यह भी जानकारी मिली है कि इस कटान में क्षेत्र के एक बड़े सफेदपोश नेताओं का भी इन दबंगों के सर पर हाथ है जिसके संरक्षण में ही ऐसे दबंग अपराधी इतने बड़े कारनामों को करने से नहीं कतराते है वही अगर जिलाधिकारी इस मामले को गंभीरता से इसकी जांच सही मायनो में होती हैं तो मामला उजागर होने में सब कुछ साफ हो जाएगा।