सलोन,रायबरेली। स्वच्छ भारत अभियान के तहत खुले में शौच मुक्त कराने के लिए हर ग्राम पंचायतों में
सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया जिससे ग्रामीण इसका इस्तेमाल कर सके।लेकिन जिम्मेदारों के उदासीन रवैया के चलते कुछ सामुदायिक शौचालयो में अव्यवस्थाओं का बोलबाला हैं जिससे महज शोपीस बने हुए हैं सलोन विकासखंड के पूरे कुशल मजरे जमुवा बुजुर्ग गांव में बना सामुदायिक शौचालय में बिजली का कनेक्शन नही हैं पानी की व्यवस्था न होने से ग्रामीण शौचालय का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं पानी की टंकी तो रखी है समरसेबल भी है लेकिन बिजली न होने के कारण पानी नहीं है अब पानी न होने से ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर है अब सवाल उठता है कि इतने दिन बीत जाने के बाद बगैर बिजली कनेक्शन के शौचालय कैसे चल रहा है कागजों में सभी शौचालय सुचारू रूप से चल रहे।ऐसे में लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय महज दिखावा मात्र है ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय तो कभी-कभी खुलता है लेकिन बिजली व्यवस्था न होने से हम लोगों को खेतों की ओर जाना पड़ता हैं।कई बार प्रधान से शिकायत की गई लेकिन इस ओर नहीं ध्यान नही दे रहे है वही जिम्मेदारों के दोषपूर्ण रवैया के चलते शौचालय के उपयोग से वंचित हैं।