गदागंज रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली गदागंज थाना क्षेत्र के धमधमा चौरहे के पास मतींगंज की तरफ से आ रही अल्टो कार धमधमा चौराहे से बासी रोट मोड़ पे तेज रफ्तार में होने की वजह से मोड़ने पे टायर फट गया जिससे गाड़ी रोड पे पलट गई और गलिमत रही की वहीं पास में खड़ी मोटर सायकल के पास खड़े व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं लगी वहीं कार सवार ड्राईवर को मामूली सी चोटे आईं वहीं स्थानीय लोगो की मदद से पलटी हुई कार को सीधा किया गया और ड्राईवर को मामूली उपचार के बाद घर ले जाया गया
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT