
गदागंज रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली गदागंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जलालपुर धई की एक महिला ने अज्ञात कारणों से अपने एकाउंट से रूपए निकल जाने की लिखित शिकायत गदागंज थाना में की है पीड़िता निवासिनी जलालपुर धई कृण्णा देवी आशा बहू ने गदागंज थाना में तहरीर देकर बताया कि उसका खाता स्टेट बैंक शाखा डलमऊ में हैं उसके खाते से 22 हजार रुपए अज्ञात द्वारा चार बार में रूपए निकाल लिए गए जब जानकारी हुई तो पीड़ित द्वारा गदागंज थाना में दी तहरीर दी गई गदागंज पुलिस जांच कर रही है।

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT