गदागंज रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
विकासखंड दीन शाह गौरा के अंतर्गत ग्राम सभा शुट्ठा हरदो मे घर के बगल में लगा हुआ घूरा से सुलगती हुई चिंगारी से घर में आग लग गई देखते ही देखते आग की लपटों ने घर में रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो गया गदागंज थाना क्षेत्र के सुट्टा हरदो गांव में गुरुवार को सुबह दिलीप कुमार के घर के पास में लगे घूरे में आग की चिंगारी होने की वजह से आग सुलगते हुए दिलीप कुमार के घर को अपनी चपेट में ले लिया देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई और घर में रखा हुआ सामान बेड अलमारी सोफा राशन एवं कागजात जलकर राख हो गए ग्रामीणों ने पीआरवी को सूचना दी मौके पर पहुंची पीआरवी व ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया वहीं पर पीड़ित दिलीप कुमार की माने तो आग की घटना से लगभग डेढ़ लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया है घटना की जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल को भी दे दी गई है
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT