ऊंचाहार रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली ऊंचाहार नगर पंचायत में महाशिवरात्रि पर ऊंचाहार में भव्य शिवबारात निकली गई इस शिव बारात में हजारों की संख्या में शिव भक्तो ने प्रतिभाग किया शिव बारात के दौरान निकाली गई भव्य झांकियां लोगो के आकर्षक का केंद्र बनी रही
शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर ऊंचाहार नगर पंचायत। के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता के नेतृत्व में परंपरागत रूप से शिव बारात निकाली गई ऊंचाहार के महादेवन मोहल्ले में स्थित स्वयंभू शिवलिंग मंदिर से शुरू हुए शिव बारात नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गायत्री नगर मोहल्ले में स्थित शिवालय पर समाप्त हुई शिव बारात के दौरान राष्ट्रीय राज मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही
इस दौरान बारात में चल रही विभिन्न देवी देवताओं और शिव भक्तो की भव्य झाकी को देखने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्र हुए थे मुख्य मार्गो के छातो पर भी महिलाएं, बच्चे, और पुरुष खड़े होकर शिव बारात की भव्यता का आनन्द लेते रहे
वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से उप जिलाधिकारी ऊंचाहार व कई थानों के भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT