गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली गदागंज थाना क्षेत्र के जलालपुर धई व धमधमा में पीस कमेटी की बैठक आगामी होली त्यौहार को लेकर गांव जलालपुर धई व धमधमा में की गई बैठक में यह निर्देश दिए गए पुलिस प्रशासन को सख्ती बरतना है त्यौहार के मद्देनजर कहीं पर अराजकता न फैलने पाएं शांतिपूर्वक होली का त्यौहार गंगा जमुना तर्ज पर आपसी भाईचारे से मिलकर सौहार्दपूर्ण मनाएं जहां कहीं पर अशांति फैलाने की आशंका हो तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दें पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहेगी होली का त्यौहार आपसी भाईचारे का त्यौहार है विकासखंड दीन शाह गौरा के जलालपुर धई वह धमधमा में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई बैठक में ग्राम प्रधान ग्रामवासी व गदागंज थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे ग्राम प्रधान और गांव के संभान्त लोग उपस्थित रहे अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार ने कहा गांव में कहीं पर त्यौहार में अराजकता न होने पाए बैठक में प्रधानों को बताया गया अपने गांवों में आपसी भाईचारे में मिलकर सौहार्दपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाए एसडीएम आशाराम वर्मा ने कहा होली का त्यौहार आपसी भाईचारे में मिलकर सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं राजकिशोर ने गांव के संभान्त लोगों से अपील किया की त्यौहार को आपसी भाईचारे में मिलकर सभी को मनाना है मिटिंग मे उपस्थित पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह
उपजिलाधिकारी आशा राम वर्मा, क्षेत्राधिकारी राजकिशोर सिंह, गदागंज थाना प्रभारी शरद कुमार व अन्य पुलिस कर्मी एवं गांववासी उपस्थित रहे।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT