दैनिक मजदूर की रस्ते मे संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
ऊँँचाहार चौरसिया होटल के पास एक राहगीर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत। मामला ऊँचाहर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर स्थित चौरसिया होटल के पास एक बस रुकी जिसमे 50 वर्षीय ब्यक्ति अपने साथियों के साथ बैठा था । बस के रुकने के बाद व्यक्ति अपने साथियों के साथ होटल पर नाश्ता करने के लिए उतरा था जब बस के चलने का समय हुआ तो अन्य साथी तो बस पर बैठ गए लेकिन वह व्यक्ति वहीं पर छूट गया जब उस व्यक्ति ने बस के पीछे आवाज लगाते हूए दौड़ा तो वह वहीं जमीन पर गिर पड़ा जिससे अचेत हो गया। मामले की सूचना ऊंचाहार कोतवाली में दी गई आनन-फानन में ऊंचाहार कोतवाल द्वारा अपने पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया जांच पड़ताल के बाद यह जानकारी मिली कि पवन कुमार पुत्र स्व चिंताराम उम्र लगभग 50वर्ष निवासी सर्पोंगी थाना नागघट बेमेंतरा छत्तीसगढ़ जोकि 5 से 6 सालों से पीलिया व शुगर का मरीज था यह लखनऊ टेडीपुलिया के पास 2 महीने से राजगीरी का काम कर रहा था। तबीयत खराब होने की वजह से वह अपने घर जा रहा था तभी उसकी मृत्यु हो गई फिलहाल ऊंचाहार कोतवाली पुलिस द्वारा बस को वापस बुला कर लिखापढ़ी कर उनके साथियों के माध्यम से शव को उसके गांव भिजवाया।