ऊँचाहार,रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के एनटीपीसी गेट नम्बर दो के पास एक घर में बीते माह हुई चोरी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही न किये जाने पर शुक्रवार को मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है।
उक्त मोहल्ला निवासिनी केशकली ने बीते माह की 14 तारीख को कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि पड़ोस का ही एक युवक उसकी छत पर चढ़कर घर में घुस गया और कमरे में रखे बक्से को उठा ले गया ,जिसमें लाखों कीमत के आभूषण मौजूद थे और युवक द्वारा बक्से को ले जाने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, वहीं घटना में पड़ोस के एक अन्य व्यक्ति पर भी मिलीभगत का आरोप लगा है,।
वहीं एक महीने से अधिक का वक्त बीत जाने के बाद भी मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं की गई है।पीड़िता ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
RAEBARELI
CORRESPONDENT