रायबरेली महराजगंज
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
गर्भवती महिला सीएससी महाराजगंज में घंटों इलाज के लिए तड़पती रहे लेकिन नहीं आए डॉक्टर साहब
एंकर योगी सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी नहीं सुधर रहे हैं स्वास्थ्य कर्मी मामला महाराजगंज सीएससी का है जहां डिलीवरी के लिए आई एक गर्भवती महिला घंटों इलाज के लिए तड़पती रही लेकिन डॉक्टर नहीं आए और तो और अस्पताल के कर्मचारियों ने तीमारदारों से अभद्रता शुरू कर दी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया डिलीवरी के लिए आई महिला मरीज घंटों दर्द से रही तड़पती। जिसके बाद महिला की गंभीर हालत देखते हुए परिजनो ने प्राइवेट अस्पताल का किया रुख अब देखना यह है कि वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमा क्या कार्यवाही करता है या गरीबों को इलाज के लिए यूं ही प्राइवेट अस्पतालों की शरण में जाना पड़ेगा
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT