नदी में कूदने का प्रयास करती युवती को बचाने वाले 02 पुलिसकर्मी पुरस्कृत –
रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
दिनांक 26 मई 2023 को सम य करीब 14.30 बजे थाना भदोखर क्षेत्रान्तर्गत शारदा नहर पुल के पास एक 19 वर्षीय युवती किसी पारिवारिक बात से क्षुब्ध थी और नदी मे छलांग लगाने का प्रयास कर रही थी। उसी समय थाना कोतवाली नगर पर तैनात आरक्षी अनुज शुक्ला व महिला हो0गा0 अलका द्विवेदी जो कि सम्मन तामीला हेतु क्षेत्र मे मामूर थे और शारदा नहर पुल से गुजर रहे थे । युवती की गतिविधि कुछ संदिग्ध प्रतीत होने पर उपरोक्त आरक्षी व महिला हो0गा0 द्वारा युवती को नदी मे छलांग लगाने रोक लिया गया तथा थाना कोतवाली नगर पर लाकर परिजनों की जानकारी कर सकुशल सुपुर्द कर दिया गया है ।
आज दिनांक 29 मई 2023 को पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा आरक्षी अनुज शुक्ला व महिला हो0गा0 अलका द्विवेदी को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT