
गदागंज पुलिस ने एक माह पूर्व हुई चोरी का किया खुलासा दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
गदागंज रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है पूरा मामला गदागंज थाना क्षेत्र के हसऊ पुर मजरे दीन शाह गौरा में 27 ,5,23 को डीजल इंजन चोरी हो गया था जिसकी तहरीर दिनेश कुमार पुत्र सूरज दीन निवासी दीन शाह गौरा के द्वारा गदागंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी वही गदागंज पुलिस ने तहरीर प्राप्त होते ही चोरी की घटना की जांच पड़ताल में चालू कर दी थी वांछित अभियुक्त अभियान के अंतर्गत गदागंज पुलिस ने दो नफर अभियुक्त रमन पुत्र रामकिशोर निवासी ग्राम दीन शाह गौरा शराय थाना गदागंज उम्र 27 वर्ष अनुज पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम शराय गौरा थाना गदागंज उम्र 37 वर्ष को बरगद तिराहा रोड दीन शाह गौरा पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है वही बरामदी में एक आदत डीजल इंजन के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी करने वाली टीम उपनिरीक्षक प्रेम कुमार सिंह, कांस्टेबल रामसनेही, कांस्टेबल रोहित, कांस्टेबल ।

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT