कांग्रेस गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी
CRS AGENCY। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए गांधीनगर से नामांकन भरा है। भाजपा की गुजरात इकाई के महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने रविवार नौ जुलाई को बताया था कि एस जयशंकर सोमवार के दिन अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनका और गुजरात से दो राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है। नामांकन भरने के बाद एस जयशंकरने कहा कि मैंने अभी नामांकन दाखिल किया है और मैं फिर से भाजपा का उम्मीदवार बना हूं। मैं प्रधानमंत्री मोदी, गुजरात की जनता का आभार प्रकट करता हूं। पिछले चार सालों में मोदी के नेतृत्व में देश में हुए बदलावों का हिस्सा बनने का मुझे अवसर मिला। मुझे आशा है कि आने वाले 4 सालों में देश में जो भी प्रगति होगी उसमें भी मैं योगदान दे सकूंगा। मैंने पिछले 4 साल में गुजरात से बहुत कुछ सीखा है। उधर दूसरी तरफ कांग्रेस ने सात जुलाई को कहा था कि गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी। गुजरात के 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास पर्याप्त विधायक नहीं हैं। बता दें कि पिछले साल के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 156 सीटों पर जीत दर्ज की थी। गुजरात के राज्यसभा की 11 सीट में से वर्तमान 8 सीटों पर भाजपा और बाकी तीन सीटों पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा है। फिलहाल भाजपा के पास गुजरात की 8 राज्यसभा सीटें हैं।