
CRS AGENCY। बदायूं के उसावां में प्रशासन ने JCB से एमएफ हाइवे पर बनी 6 दुकानें और समाजवादी पार्टी का क्षेत्रीय कार्यालय ढहा दिया। इसको लेकर सपा कार्यकर्ता से अफसरों की नोकझोंक भी हुई। सपाइयों का कहना है कि मामला कोर्ट में विचाराधीन था और आज इसकी सुनवाई की तारीख भी थी। जबकि अफसरों का कहना है कि नोटिस जारी किया जा चुका था और कार्यालय और दुकानें PWD की जमीन पर बने थे।
उसावां में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाइवे का चौड़ीकरण किया जाना है। इसके तहत सात मीटर चौड़े हाइवे को 10 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। इस काम के लिए तकरीबन 120 करोड़ रुपये का बजट भी स्वीकृत हुआ है। इसी चौड़ीकरण की प्रक्रिया को लेकर पीडब्ल्यूडी हाइवे के आसपास के निर्माण को ढहाने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है। पहले चरण में मंगलवार को छह दुकानों के साथ वहां सपा कार्यालय भी तोड़ दिया गया। प्रशासनिक अफसर पुलिस को लेकर पहुंचे और कार्रवाई शुरू कर दी। इधर, लोगों का आरोप है कि सुबह के वक्त नोटिस दिया और कुछ देर बाद निर्माण ढहा दिया गया। इसको लेकर वहां नोकझोंक भी हुई लेकिन अफसरों के आगे किसी की न चली। इधर, पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के एक्सईएन मनीश कुमार ने बताया कि चौड़ीकरण होना है और निर्माण पीडब्ल्यूडी की जमीन पर किया गया था। इसलिए यह प्रक्रिया शुरू की गई है। आगे भी निर्माण हटाया जाएगा।
सपा कार्यकर्ता अमरपाल सिंह का दावा है कि यह प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है। 25 जुलाई को इसकी सुनवाई नियत थी। आरोप है कि अफसरों को इस सुनवाई का हवाला भी दिया गया लेकिन किसी ने नहीं सुनी। अगर निर्माण हटाना ही है तो सभी हटाया जाता, तमाम दुकानें अभी भी मौजूद हैं। सपा के जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा, ”न्याय संगत कार्रवाई से हमें परहेज नहीं है लेकिन केवल कुछ दुकानें और पार्टी कार्यालय ढहाया जाना, न्याय संगत नहीं लगता। पूरा प्रकरण पता करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।”
