Report- CRS रायबरेली 28 मार्च, 2022 रजिस्ट्रार, उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा कोविड-19 महामारी के कारण दुर्भाग्यवश अनाथ हुए अथवा अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु लागू योजना प्रधानमंत्री केयर फॉर चिल्ड्रेन स्कीम को अल्पसंख्यक विद्यालयों एवं मदरसों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। कोविड-19 महामारी के कारण दुर्भाग्यवश अनाथ हुए अथवा अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के संरक्षक प्रधानमंत्री केयर फॉर चिल्ड्रेन स्कीम से आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग से संपर्क स्थापित करके सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुये योजना का लाभ उठाये।