
CRS AGENCY। फिल्म ड्रीम गर्ल की दूसरी किश्त है, जिसका निर्देशन राज शांडिल्य द्वारा किया जा रहा है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे लीड रोल में दिखाई देंगें। फिल्म के निर्माता एकता कपूर और शोभा कपूर हैं। अन्नू कपूर, परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव, असरानी, मनोज जोशी, सीमा पहवा, मनजोत सिंह और अभिषेक बनर्जी फिल्म में सहायक भूमिका दिखाई देंगें। जल्द ही आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीमगर्ल 2′ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसके फर्स्ट पार्ट ने पहले ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी और अब इसके दूसरे भाग में एक बार फिर से आयुष्मान अपनी अदाएं दिखाने के लिए तैयार हैं। आयुष्मान ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने इंटरव्यू में कहा मैंने कभी प्लान नहीं किया था कि मेरी फिल्मोग्राफी में एक हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी होगी। ईमानदारी से कहूं तो, यह मेरे साथ अचानक से हो गया। सौभाग्य से, मैंने केवल उन स्क्रिप्ट्स की तलाश की है जो मनोरंजक और जितना संभव हो सके उतने अधिक लोगों से जुड़ने वाला हो! मुझे ड्रीम गर्ल फ्रैंचाइज़ी का मौका मिला और यह मेरे लिए काफी सही साबित हुई क्योंकि यह काफी अलग कॉन्सेप्ट था, जिसे आज के हमारे जेनेरेशन के हीरोज ने अभी तक नहीं आजमाया था।मुझे यह बहुत पसंद है कि हमे एक्टर को उनकी अवधारणाओं को लीक से हटकर अपनी फिल्मों में जेन्यूइन रखना चाहिये’ड्रीम गर्ल’ फ्रेंचाइजी लोगों केलिए विशेष है। लोगों को भी यह फिल्म बहुत पसंद आई है।
