
CRS AGENCY। वाकई दीप्ति नवल के लिए फिल्म में किरदार अदा करना बेहद खास होगा। उन्होंने सही कहा, रील और रियल लाइफ में मां-बेटी के बीच की बॉन्डिंग काफी समान होती है।दीप्ति नवल का कहना है कि एक प्रतिभाशाली और आपकी जिंदगी की कमांड संभालने वाले व्यक्ति को इस हाल में देखना वाकई दर्दनाक था। यह फिल्म डिमेंशिया और समाज में बुजुर्गों की देखभाल के विषय पर लगती है, लेकिन इससे अलग मैं इसे एक मां-बेटी के रिश्ते से जुड़ी फिल्म के रूप में देख रही हूं।इसके अलावा, इस फिल्म ने बच्चों के लिए भी एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है। यह बताती है कि हमें अपने परिवार के साथ समय बिताना और उनकी देखभाल करना जरूरी है।गोल्डफिश एक ऐसी फिल्म है, जो आपको थिएटर छोड़ने के लंबे समय बाद भी अपनी दुनिया में खींच ले जाएगी। फिल्म के पात्र आपको अपने परिवार का हिस्सा लगने लगेंगे। दीप्ति और कल्कि इस फिल्म की जान हैं। फिल्म गोल्डफिश 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
