CRS NEWS रायबरेली अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 24 अगस्त 2023 की रात्रि को थाना हरचन्दपुरव एसओजी/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना हरचन्दपुरपर पंजीकृत मुअसं-243/2023 धारा-379,457,380 भादवि थाना हरचन्दपुर से सम्बंधित/वांछित अभियुक्तगण 1-शाहिद उर्फ पिन्कु उर्फ टिंकू पुत्र सुंदी अली निवासी कुरैशी का पुरवा मजरे राह टीकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ 2-तानसेन लोनिया पुत्र महारथी लोनिया निवासी गुन्दापुर मजरे गोविन्दपुरभीरा थाना लालगंज जनपद रायबरेली,3-धीरज सरोज पुत्र देवतादीन निवासी पूरे जनई थाना लालगंज अझारा जनपद प्रतापगढ़ 4-विशाल सरोज पुत्र फूलचन्द्र निवासी चिरौजी का पुरवा मजरे रामपुर थाना लालगंज अझारा जनपद प्रतापगढ़ 5-सूर्यसेन उर्फ मोनू पुत्र महारथी लोनिया निवासी गुन्दापुर मजरे गोविन्दपुरभीरा थाना लालगंज जनपद रायबरेली 6-आदित्य कुमार यादव उर्फ छोटू पुत्र हरिकेश यादव निवासी रायपुर तियाई, रानीगंज कैथौला जनपद प्रतापगढ़ को पुलिस मुठभेड़ के दौरान थाना क्षेत्र के शारदा नहर पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया व पूछताछ के दौरान प्रकाश मे आये अभियुक्त 07-रामबरन पुत्र छोटेलाल लोनिया निवासी पूरे मौहहारी गुल्लुपुर थाना हरचन्दपुर जनपद रायबरेली गुल्लुपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है।