मातृभूमि सेवा मिशन इकाई रायबरेली के द्वारा राणा बेनी माधव पार्क शहीद स्मारक में मेट्रोपोलिस पैथोलॉजी के सहयोग से जांच शिविर का कार्यक्रम संपन्न!
CRS NEWS 27 अगस्त 2023 रायबरेली नि:स्वार्थ भाव से की गई सेवा से किसी का भी हृदय परिवर्तन किया जा सकता है हमें अपने आचरण में सदैव सेवा का भाव निहित रखना चाहिए जिससे अन्य लोग भी प्रेरित होते हुए कामयाबी के मार्ग पर अग्रसर हो सके! सेवारत व्यक्ति सर्वप्रथम अपने, फिर अपने सहकर्मियों व अपने सेवायोजक के प्रति ईमानदार हो! हर महीने के अंत में नि:शुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच कैंप दैनिक योग शिविर में लगाने का संकल्प लिया है !उक्त बातें डॉक्टर आशीष वर्मा जी ने व्यक्त किया!
वरिष्ठ समाजसेवी राजन सिंह ने संस्था के संयोजक एवम नि:शुल्क स्वास्थ्य टीम के सभी सदस्यों व डॉक्टर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया एवं मातृभूमि सेवा मिशन द्वारा किए जा रहे निरंतर विभिन्न सेवा प्रकल्पों की खूब सराहना किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना भी किया!
कार्यक्रम की शुरुआत वेद के मंत्रों से दीप प्रज्वलित कर भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर मुख्यअतिथि का सम्मान संस्था के संयोजक प्रदीप पांडेय ने संस्था का स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर भेंट किया !समस्त मातृशक्तियों के द्वारा पुष्पगुच्छा भेंट कर एवं सभी वरिष्ठ संरक्षक सदस्यों द्वारा मुख्यअतिथि का माला पहनकर सम्मान किया गया!
कार्यक्रम संचालक योग प्रशिक्षक बृजमोहन ने कहा कि सेवा करने का अपना अलग आनंद होता है एक बार सेवा करने की आदत पड़ जाती है तो फिर छूटती नहीं है जैसे कि हम बचपन में सुना या पढ़ा करते थे कि सेवा सभी धर्मो का मूलमंत्र है अगर हम सेवा नहीं कर सकते तो हमारा मानव जीवन निरर्थक है !सेवा भाव के जरिए हम समाज को नई दिशा दे सकते हैं! असल में हमारा सेवा भाव ही हमारे जीवन में कामयाबी की असल नींव रखता है !सेवा भाव को अपने हृदय के भीतर विकसित करना हम सभी की जिम्मेदारी है! सामाजिक स्तर पर भी सभी को इस ओर लगातार प्रयास करना चाहिए जिससे देश व समाज का भला हो सके! कार्यक्रम में उपस्थित :शशिकला सिंह, कोमल , शालिनी यादव, पायल यादव,पुष्पा ,आकाश यादव ,जंगजीत सिंह, आरके सिंह, पिंकू सिंह ,संजय यादव, अतुल पांडे , विजय सिंह बघेल,बृजेश कुमार सिंह, धर्मेंद्र, राजेश सिंह, महेंद्र अग्रवाल ,प्रेम तिवारी, महेश सिंह, संतोष त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे!