स्टेरिंग फेल होने से बस पलटी आधा दर्जन सवारी घायल
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
डलमऊ रायबरेली रोडवेज बस की स्टेरिंग फेल हो जाने की वजह से अनियंत्रित होकर वह सड़क के किनारे पलट गई जिससे उसमें बैठी सवारियों में अपर तकरी मच गई स्थानीय लोगों का पुलिस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया गुरुवार लगभग 5:00 बजे प्रतापगढ़ डिपो की रोडवेज बस कानपुर से सवारियां लेकर प्रतापगढ़ के लिए जा रही थी जैसे ही वह गदागंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुर माधव महामाया चारुहर जी आया गांव के पास पहुंची तभी बस की स्टेरिंग फेल हो गई और बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खंड में पलट गई उसे पर बैठी सवारियों में अफरा तफरी मच गई चीख पुकार सुनकर लोग बस यात्रियों को बचाने के लिए पहुंचे सूचना पर पहुंची गदागंज पुलिस ने सभी यात्रियों को बस के बाहर निकाला और घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है रोडवेज बस चालक राकेश कुमार पाल की माने तो बस में 21 सवारियां थीं जिन्हें वह कानपुर से लेकर प्रतापगढ़ जा रहा था स्टेरिंग फेल होने से बस अनियंत्रित हुई है थाना प्रभारी शरद कुमार ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT