CRS/वाराणसी। सर्वे होने से पहले ज्ञानवापी मस्जिद में नमाज़ियों की भीड़ बढ़ गई। मस्जिद के इमाम को पुलिस के स्पीकर से ऐलान करना पड़ा कि मस्जिद भर गई है बाकी नमाज़ी दूसरी मस्जिदों में चले जाएं। श्रृंगार गौरी और कई विग्रह का सर्वे बाबा विश्वनाथ धाम और ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में होने वाला है जिसका समय शाम 3:00 बजे से सूर्यास्त तक के लिए तय किया गया है। शुक्रवार को नमाज़ के दौरान इतनी भीड़ हो गयी कि मस्जिद के अंजुमन इंतजामियां कमेटी ने अपील की बाकी लोग वापस चले जाएं। पुलिस ने भी नमाज़ अदा करने आए लोगों को मुस्लिम पक्ष से की गई अपील के बाद लौटने को कहा। वहीं एक महिला ने काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार पर नमाज़ अदा की। काफ़ी देर इन्तज़ार करने के बाद पुलिस उसे उठाकर थाने ले गयी। जानकारी के अनुसार विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार के बाहर नमाज़ अदा करने वाली महिला का नाम आयेशा बताया जा रहा है। जो वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। महिला को थाना चौक पुलिस ने मंदिर के बाहर नमाज़ पढ़ने को लेकर हिरासत में ले लिया है। पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है।
शुक्रवार को पहली बार श्रृंगार गौरी और कई विग्रह का सर्वे बाबा विश्वनाथ धाम और ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में होने जा रहा है। जिसका समय शाम 3:00 बजे से सूर्यास्त तक के लिए तय किया गया है। अदालत की तरफ से नियुक्त वकील कमिश्नर सर्वे करेंगे और देखेंगे कि मां के श्रृंगार गौरी और दूसरे विग्रह व दूसरे देवताओं की स्थिति क्या है।