तीन दिन पूर्व लापता युवक का नहर में मिला शव ।
बछैयापुर गांव निवासी सोहन लाल मगंलवार की शाम सब्जी खरीदने हनुमान गंज बजार गया था। रात को घर न लौटने पर परिजनो द्वारा खोजबीन शुरू किया जा रहा था नही मिलने पर सलोन कोतवाली में गुमशुदगी की सूचना दी गई थी। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों की नजर गंगसरी माइनर नहर में युवक का शव दिखाई पड़ने पर लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई । शव को बाहर निकाला गया तो शव की पहचान बछैयापुर गांव के सोहन लाल के रुप में की गई । सूचना पर पहुंचे परिजनो का रो रो बुरा हाल है ।
सलोन पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर पीएम के लिए भेज दिया है।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT