लिटिल फ्लावर स्कूल में आयोजित किया गया रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम!
राष्ट्रीय एकता दिवस पर बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ली एकता और अखंडता की शपथ!
CRS पुवायाँ/शाहजहाँपुर-राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को नगर के लिटिल फ्लावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया!
जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों ने भी प्रतिभाग किया!
इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कुमार सक्सेना ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालने के उपरांत विद्यार्थियों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को देश के एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई!
देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए छात्र -छात्राएं वंदे मातरम भारत माता की जय और सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहे के नारे लगाते रहे जिससे संपूर्ण विद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा! फैजान आलम और लखविंदर सिंह की अनुवाई में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य दीपक कुमार सक्सेना, डॉ प्रदीप वैरागी, पवनसुख मिश्रा, गौरव मिश्रा,राजेश बाबू, जितेंद्र पाल, आदि का सहयोग रहा!