संदिग्ध परिस्थियों में लगने से स्टेशन रोड पर लगभग 10 दुकाने जल कर हो गई खाक़!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-नगर के स्टेशन रोड स्थित चीनी मिल बाल बाऊंड्री से लगी दुकानो में आग लगने से लगभग 10 दुकाने पूरी तरह जल खाक में मिल गई! इन दुकानो में दो दुकाने फर्नीचर एक बाईक मैकेनिक तथा बालबरी आदि की अन्य दुकाने खोल कर गरीब मजदूर अपने परिवार की जीविका चला रहे थे! आग लगने के कारणो का जहाँ अब तक पता नहू चल सका तो वहीं पुलिस प्रशासन के किसी अधिकारी ने अब तक कोई सुध नही है!
बताया जा रहा है कि आग की लपटे इतनी भैंयकरता लिए हुए थी कि कुछ भी समझ नही आ रहा था! चर्चा है कि आग रात्रिकालीन लगभग ढ़ाई से 3 बजे के आस पास लगी और जल्द ही बहुत तेजी पकड़ गई! रात्रिकालीन वाईपास चौराहे पर ब्रिज के नीचे मात्र दो होमगार्डो की तैनाती रहती है परंतु वे भी समझ नही सके कि इतना बड़ा हादशा आखिर कैसे हो गया! बताया कि इस भीषण आग में माल का बड़ा नुकसान हुआ लेकिन जान पर नही क्यूंकि रात में बाजार बंद होने के कारण, कोई नही होता!
फायर बिग्रेड को फोन करने पर पता चला कि तिलहर थाने में है नही और कटरा से आने वाली में पानी नही था जबकि शाहजहाँपुर से आने वाली फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचने तक आस पास के दुकानदार सूचना मिलते ही पहुंच गए और आग पर काबू पाने का प्रयास करने में लग गए लेकिन जहाँ गाड़ी पहुंचने तक आग पर काबू पा लिया गया वहीं जब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था! फिलहाल दुकानदार परेशान है लेकिन प्रशासन में इसकी कोई हलचल नही जबकि इस तरह की लापरवाही किसे बड़े हादशे का घोतक कब हो इसकी संभावना से इंकार नही किया जा सकता! फिलहार पीड़ितो द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी गई है! खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणो का पता नही चल सका है और न मुकदमा पंजीकृत हो सका लेकिन फिलहाल पुलिस छानवीन में जुटी है!