वोर्ड मीटिंग न होने से सभासदो में रोष, मंण्डल आयुक्त से की शिकायत!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-निकाय चुनाव के बाद पालिका सदन के नये गठन पश्चात 21 जून 2023 की प्रथम वोर्ड मीटिंग के बाद अब तक दूसरी वोर्ड मीटिंग अधिशासी अधिकारी और पालिका अध्यक्ष द्वारा नही कराए जाने से सम्मानित सभासदो में रोष व्याप्त हो रहा है! सभासदो के अनुसार वोर्ड मीटिंग में नगर के विकास कार्यो और नगर सौन्द्रीकरण सहित जनमानस के जीवन से सम्बन्धित तमाम मुद्दो पर चर्चा और निस्तारण की कार्यवाही होती लेकिन लम्बे अन्तराल से कोई मीटिंग न होने से तमाम जनमानस को समस्याएं बढ़ रही हैं लेकिन कई वार कहने के बाद भी अधिशासी अधिकारी वोर्ड मूटिंग नही करा रही है जिससे आहत सभासदो ने बरेली मंण्डल आयुक्त को पत्र लिख कर मीटिंग कराए जाने की मांग की!
वार्ड सं० 13 सभासद अखलाक़, वार्ड सं० 6 से अमित कुमार, वार्ड सं० 2 से श्रीमती छाया देवी, वार्ड सं० 19 से संदीप रस्तोगी, वार्ड सं० 21 श्रीमती जबीदा, वार्ड सं० 23 अजमा शाहीन, वार्ड सं० 12 अभिषेक सिंह, वार्ड सं० 4 संगीता सिंह, वार्ड सं० 18 आसिफ खाँ, वार्ड सं० 9 शानू सहित सभासद दिलीप कुमार, सतेन्द्र सिंह सभासदो ने सभासद अभिषेक सिंह के नेतृत्व में मंण्डल आयुक्त बरेली परिक्षेत्र बरेली को लिखित मांग करते हुए नांवागत अधिशासी अधिकारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि 21 जून 2023 के बाद वोर्ड की अब तक कोई मीटिंग नही कराई गई और इस सम्बन्ध में जब भी उनसे बात की जाती है वे टाल मटोल ही करती हैं! अपने मांग पत्र को समस्त सभासदो ने पालिका के वरिष्ट लिपिक अयूब हुसैन को सौपते हुए आयुक्त महोदय बरेली को तत्काल फॉरवर्ड करने की अपील की!