आयुषमान कार्ड बनाने में जिले में प्रथम स्थान पर तिलहर ब्लाक!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-BDO बृजेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में तिलहर ब्लाक ने आयुषमान कार्ड बनाने में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है! इस सराहनीय और प्रशंसनीय कार्य के लिए खंड विकास अधिकारी श्री मिश्र ने सभी पंचायत सहायक, समस्त ग्राम रोजगार सेवकों, समस्त सेक्टर अधिकारियों, ग्राम सचिवों, रमेश चंद्र (BCPM), तथा चीफ हेल्थ ऑफिसर, सभी ANM व समस्त आशा बहनों का दिल की गहराइयों से आभार एवं व्यक्त कर धन्यबाद किया!
BDO बृजेश कुमार मिश्र ने बताया कि इस योजना के तहत पात्र परिवारों को 5लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा केंद्र सरकार मुहैया कराती है, जिस परिवार एवं उसके सदस्यों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी किया जाता है वो इस कार्ड को दिखाकर सूचीबद्ध हॉस्पिटलों में निशुल्क इलाज करा सकता है! आयुष्मान कार्ड देश भर के 13000 से भी ज्यादा सरकारी और निजी अस्पतालों में मान्य है! इस कार्ड के जरिए मलेरिया बुखार, HIV, बच्चेदानी की सर्जरी, मोतिया बिंद, हर्निया, पाइल्स, ह्रदय रोग और टी,बी जैसी बीमारी का इलाज निशुल्क में किए जाते हैं! हॉस्पिटल आने वाले ज्यादातर मरीजों के पास कार्ड होता है और जिन लोगों के पास यह कार्ड नहीं होता है उनका अस्पताल में ही आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है!
आयुष्मान भारत” निरामायम” योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों पर बीमारियों पर खर्च होने वाले आर्थिक बोझ एवं गुणवत्ता पूर्वक इलाज समय पर उपलब्ध कराना है! इस योजना के हितग्राहियों परिवार को 5 लाख रुपए का सालाना इलाज योजना के अंतर्गत संबद्ध निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध होगा!