सलोन,रायबरेली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा सलोंन में विकास फूले नहीं समा रहा है। मात्र 6 माह पूर्व ही बनाई गई सड़क उखड़कर गड्ढे में तब्दील हो गई। लाखों रुपए की लागत से बनाई गई सड़क महज़ कुछ दिन में ही उखड़ गई। जिससे राहगीरों व क्षेत्र वासियों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विकासखंड सलोंन के मानिकपुर रोड से निकली उसरी माइनर जो की लालपुर नहर से डिग्री कॉलेज तक लगभग 1 किलोमीटर 6 माह पूर्व नहर विभाग द्वारा डामरीकरण कर बनाई गई थी। जो घटिया सामग्री इस्तेमाल करने के कारण 1 वर्ष भी न चल सकी। कस्बे से सटा हुआ यह सड़क नगर के लिए बाईपास का कार्य भी करता है। जिस पर आम नागरिकों का आवागमन एवं मंडी समिति जाने वाले किसानों के लिए भी यह सुगम मार्ग का कार्य करता रहा। जगह जगह सड़क उखड़कर गड्ढे हो जाने के कारण लोगों का इस मार्ग पर पैदल चलना भी दुभर हो गया है। क्षेत्रीय लोगों ने जिला अधिकारी से नहर विभाग द्वारा बनाई गई घटिया सड़क की जांच कर कर दोषी लोगों पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT