CRS/बहराइच। उत्तर प्रदेश के ज़िला बहराइच में एक मासूम की दर्दनाक मौत तब हो गयी जब वह अपने ताऊ के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। मौत का कारण बना एक चाइनीज मांझा। वहीं बच्चे के ताऊ भी मांझे में फंस कर घायल हो गए। घायलों को तत्काल बहराइच मेडिकल कॉलेज ले जाया गया लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार ज़िला बहराइच के थाना राम गांव क्षेत्र के गांव कोरियनपुरवा निवासी रूपनारायण बहराइच में मशहूर मरीमाता मंदिर में पुजारी हैं। उनका बड़ा बेटा तिलक राम अपनी पत्नी व भतीजे 7 वर्षीय रजत को लेकर बेगमपुर में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। रात करीब नौ बजे जब वो राजा पुर बाजार के समीप पहुंचे तो उसी दौरान भतीजे रजत का गला हवा में तैर रहे चाइनीज मांझे में फंस गया। जबतक कोई कुछ समझ पाता, मांझे ने अपना काम कर दिया था जिससे रजत का गला काट गया। इसी मांझे में तिलकराम भी उलझ कर घायल हो गए। घायलों को तत्काल बहराइच मेडिकल कॉलेज ले जाया गया लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी।