CRS/दिल्ली। ख़बर दिल्ली से है, मुंडका इलाके में शुक्रवार शाम 13 मई को एक बिल्डिंग में आग लग गयी। आग इतनी भयानक थी कि उसने अब तक 27 लोगों की जान ले ली है, तो वहीं 12 लोगों के घायल होने की ख़बर है। घायलों का इलाज संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है। वहीं कई लोग अब भी लापता हैं। NDRF का राहत-बचाव कार्य अभी भी जारी है। दिल्ली पुलिस ने फैक्ट्री के मालिकों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुंडका में संचालित का यह फैक्ट्री की बिल्डिंग 15 साल पुरानी है। जिस बिल्डिंग में ये फैक्ट्री चल रही थी, दरअसल वो लाल डोरा की ज़मीन है। इस ज़मीन पर सिर्फ रेसिडेंशियल एक्टिविटी यानी घर बनाने की इजाज़त है। लेकिन यहां लंबे समय से कॉमर्शियल काम हो रहा था। दिल्ली पुलिस ने दोनों फैक्ट्री के मालिकों हरीश गोयल और वरुण गोयल को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों पर आईपीसी की धाराओं 34, 120, 304 और 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
क्या बोली पुलिस-
डीसीपी आउटर डिस्ट्रिक्ट समीर शर्मा के अनुसार अब तक करीब 70 लोगों को बचाया जा चुका है। अब भी 27-28 लोग लापता हैं। पुलिस के मुताबिक अभी और भी शवों के मिलने की संभावना है। बचाव अभियान के दौरान अभी तक 27 शव मिले हैं जिनमें से सिर्फ 2 की पहचान हो पाई है। फॉरेंसिक टीम को डीएनए जांच के लिए भेजा गया है। डीसीपी समीर शर्मा ने बताया कि इस बिल्डिंग का मालिक मनीष लकड़ा नाम का व्यक्ति है, जो फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में कर रही है।
पीएम की तरफ से मिलेगा मुआवजा-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये के मुआवजा देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री राहत कोष से घायलों को भी 50-50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।