खोया पर्स और आभूषण, दिल्ली पुलिस पाकर महिला के चेहरे पर लौटी खुशी!
CRS दिल्ली-फर्श बाजार- पुलिस को एक लेडिज़ पर्स लावारिस पड़ा मिला, जिसमें मोबाइल फोन और करीब 2.5 लाख रुपये के आभूषण थे! पर्स स्वामी महिला का पता करके दिल्ली पुलिस के जबानो ने उस महिला को सौंप दिया! ज्ञात हो कि 3 जनबरी 24 को लगभग 4 बजे थाना-फर्श मार्केट में एक महिला का लावारिस पर्स पुलिस को पड़ा दिखाई दिया! पर्स को देख कर जब उसे चेक किया गया तो उसमें मोबाइल फोन व लगभग 2.5 लाख रूपये के आभूषण मौजूद थे! लेडिज़ पर्स दिल्ली पुलिस HC रोहित नंबर 1158/एसएचडी और ASI नसीम नबी नंबर 697/एसएचडी को ड्यूटी के दौरान मिला! इन्होने पर्स की जांच की और घटना की सूचना थाना फर्श बाजार दी! जांच करने पर एचसी रोहित को पता चला कि महिला का मोबाइल फोन लॉक स्थिति में है लेकिन इसी बीच उस मोबाइल पर JIO कस्टमर केयर से कॉल आई, इस पर HC रोहित ने उस मोबाइल नंबर की जानकारी मांगी, जिसे कस्टमर केयर प्रतिनिधि ने डायल किया और नंबर मिला 9354150390! इसके बाद HC रोहित ने स्वामित्व हासिल कर लिया! मोबाइल नंबर ट्रेस कर पीड़िता का पता लगाया और जांच के दौरान पता चला कि दिनांक 3 जनबरी 24 को शाम 4:00 बजे एक महिला जिसका नाम नीरू खन्ना पुत्री सुरेश खन्ना निवासी ई-192 वेस्ट विनोद नगर दिल्ली, उम्र- 42 वर्ष, थाना फर्श बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराने आई थी और उसने पर्स वहीं छोड़ दिया था! पुलिस ने आभूषण और मोबाइल फोन से भरा पर्स संबंधित महिला को सौंप दिया! एस.एच.ओ./फर्श बाजार!
