राष्ट्रीय गौरक्षक संघ ने ब्लाक कमेटी का विस्तार किया!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-क्षेत्र में गौकशी के बढ़ते मामलो की गंभीरता पर विचार करते हुए गौ रक्षक संघ ने ब्लाक स्तर पर ब्लाक ईकाई का विस्तार करते हुए कमेटी में सदस्यो की बढ़तोरी कर उन्हे जिम्मेदारी सौपी और संघ के नियमो का पालन करने तथा संघ को संघगठित करने की आशा व्यक्त की!
राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प० अजीत शर्मा ने मीटिया से बात करते हुए बताया कि तिलहर ब्लाक क्षेत्र में गौकशी के मामले रुकने का नाम नही ले रहे थे ऐसा संज्ञान में आया जिस कारण हमें ब्लाक स्तर की कमेटी का विस्तार कर दायित्वो का निर्वाहन करने हेतु अधिक लोगो को जोड़ने की जरुरत पड़ी!
उन्होने बताया कि ब्लाक कमेटी में अनुराग को मीडिया प्रभारी, अनुज को संयोजक़, उमाशंकर को सचिव अरुण कुमार को महामंत्री, अशोक को उपाध्यक्ष, पवन को संगठन मंत्री, जगदीश को महासचिव, पातीराम को मंत्री, रोहित को कोषाध्यक्ष बनाया गया!