CRS NEWS रायबरेली 24 जनवरी 2024 राजकीय इण्टर कालेज के मैदान में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें बेटी बचाओं बेटी पढाओ योजनान्तर्गत वर्ष 2023 में उत्तीर्ण कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के यू0पी0 बोर्ड की 20 एवं सी0बी0एस0सी0 की 09 मेधावी छात्राओं को रू0 5-5 हजार की चेक देकर सम्मानित किया गया तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से सम्बन्धित नुक्कड नाटक एवं बेटी बचाओं बेटी पढाओ योजना के शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी (वि/रा), पूजा मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जय पाल वर्मा, राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य एवं अन्य जनपदीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
Chief Editor
Managing Director