CRS NEWS रायबरेली 8 फरवरी। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित महात्मा गांधी सभागार में द्वितीय चरण ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेला आयोजित कराए जाने हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं प्रशिक्षण प्रदाताओं की समीक्षा बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित किया की समस्त ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सहायकों के माध्यम से जनपद के विकास खंडों में आयोजित रोजगार मेले में अधिक से अधिक युवाओं को प्रतिभा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देशित किया कि एनआरएलएम के अंतर्गत गठित समूह की महिलाओं के माध्यम से युवक,युवतियों को प्रतिभा करने हेतु निर्देशित किया जाए। उपायुक्त श्रम रोजगार से कहा कि रोजगार सेवकों के माध्यम से समस्त विकास खंडों में आयोजित रोजगार मेला में अधिक से अधिक युवाओं को प्रतिभा करने हेतु कहा जाए। उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र को निर्देशित किया कि जनपद की कंपनियो, उद्योगों द्वारा समस्त विकास खंडों में आयोजित रोजगार मेले में रिक्तियों के सापेक्ष प्रतिभा कराया जाए। जिला सेवा योजन अधिकारी से कहा कि विकास खंडों में आयोजित रोजगार मेले में कम से कम पांच कंपनियों द्वारा प्रतिभा कराते हुए अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को सूचित करते हुए प्रतिभाग कराया जाए।प्राचार्य,आईटीआई को जिलाधिकारी ने कहा कि आयोजित रोजगार मेलों में कंपनियों एवं राजकीय निजी आईटीआई के प्रशिक्षण युवाओं को प्रतिभा कराया जाए। सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि रोजगार मेले में आपेक्षिक सहयोग प्रदान किया जाए।
बैठक में सभी जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Chief Editor
Managing Director