CRS NEWS रायबरेली, 14 फरवरी 2024 जिला कारागार में बसंत पंचमी पर प्रत्येक वर्ष त्रिदिवसीय जेल दिवस का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी जेल दिवस अत्यन्त धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कारागार के अधिकारियों/कर्मचारियों तथा कारागार में निरूद्ध बंदीगण द्वारा रस्साकशी, वाॅलीबाॅल, कैरम, चेस व अन्य खेलों में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर कारागार अधीक्षक, हर्षिता मिश्रा, द्वारा प्रथम बाॅल फेंक कर आउटडोर व चेस की प्रथम चाल चलकर इण्डोर खेलों का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि पूनम तिवारी, पूर्व सभासद द्वारा दीप प्रज्जवलित कर इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बंदियो एवं बंदिनियों व स्टाफ़ का जोश और उत्साह अभूतपूर्व था। साथ ही कारागार मुख्यालय के निर्देशों के क्रम में नव नियुक्त जेल वाॅर्डर्स को कारागार पर दिए गए 105 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण होने के अवसर पर प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
इसी क्रम में उ0प्र0 कौशल विकास द्वारा टेलरिंग, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, एल.ई.डी रिपेयरिंग में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके बंदियों को अपर जिलाधिकाारी (प्र.) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए तथा बंदियों को स्वरोजगार एवं अन्य रोजगार हेतु जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य आई.टी.आई. भी इस अवसर पर मौजूद थी। चिकित्साधिकारी सुनील अग्रवाल, जेलर, हिमांशु रौतेला, उप जेलर, अनिल कुमार विश्कर्मा, धर्मपाल, इन्द्रमणि शुक्ल, सुमैया परवीन उपस्थित रहे।
Chief Editor
Managing Director