ऊंचाहार ,रायबरेली। नगर के सूरजमल कालोनी के खड़ंजा मार्ग पर लम्बे से कीचड़ बह रहा है , मोहल्ले के लोगों का जीवन दुश्वार है , उधर नगर पंचायत के जिम्मेदार इस समस्या को लेकर बेपरवाह है ।
नगर के लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के किनारे स्थित सूरजमल कालोनी नगर के वीआईपी मोहल्लों में गिनती है । इस मुहल्ले में नगर पंचायत की चेयरमैन रही सुशीला मौर्या का निवास है । उनके आवास के सामने से निकले मुहल्ले का आम खड़ंजा मार्ग वर्षों से बदहाल है । इस मार्ग पर बिछी पाइप लाइन वर्षों से टूटी हुई है । जिसका पानी खड़ंजा मार्ग पर भरा रहता है । जिसके कीचड़ से पूरा मोहल्ला आवागमन करता है । मोहल्ले के रहने वालों का जीवन दुश्वार बना हुआ है , किंतु नगर निकाय के जिम्मेदार इस बड़ी समस्या पर बेपरवाह बने हुए है । वर्षों की इस समस्या का आजतक निजात नहीं हो पाया है। यही हाल नगर के कई वार्ड में है जहां बदहाल सड़कें नगर की शोभा बढ़ा रही हैं उधर नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल के पति कृष्ण चंद जायसवाल ने बताया कि यहां पुरानी पाइप लाइन है , उसे ठीक कराया गया था । इसमें नए सिरे से पाइप लाइन बिछाई जाएगी । उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ सौ लीकेज पूरे नगर में हमे विरासत में मिले थे , जिन्हे ठीक कराया गया है।