ऊंचाहार,रायबरेली। इलाज कराने जा रहे कार सवार को तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी । जिससे एक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत वहीं दो महिलाएं गंभीर रूप से हुई घायल हो गई।
अरविंद चौधरी पुत्र नन्हेंलाल उम्र 35 वर्ष,अपने छोटे भाई की पत्नी खुशबू व उनकी बहन शिल्पा निवासी पनारा गोपालपुर प्रयागराज को लेकर आंख का ऑपरेशन करने के लिए प्रयागराज से लखनऊ जा रहे थे तभी ऊंचाहार थाना क्षेत्र के सवैया तिराहे के पास सामने से आ रहे हैं तेज रफ्तार डंपर ने उनकी अल्टो कार को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चला रहे अरविंद चौधरी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसी दोनों महिलाओं को बाहर निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया पुलिस ने फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।