Report- CRS रायबरेली में सीवर लाइन की टेस्टिंग के दौरान ज़हरीली गैस से दो सफाईकर्मीयो की मौत हो गयी। शहर में अमृत योजना से सीवर का कार्य चल रहा था। जिसकी टेस्टिंग करने के लिए सुपर वाइजर सहित एक सफाईकर्मी सीवर में उतरे थे। इसी दौरान ज़हरीली गैस से दोनों सीवर के अंदर ही बेहोश हो गये। मौके पर पहुँचे ज़िला अधिकारी के साथ ही साथ आलाधिकारियों द्वारा करीबन ढेड़ घण्टे तक रेस्क्यू ऑपरेशन करने के बाद दोनों को बाहर निकाल लिया गया। बेहोशी की हालत में दोनों को आनन फानन में एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी।
घटना के बाद मौके पर पहुँचे स्थानीय लोगों ने सीवर लाइन का काम कर रही घारपुरे कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। उन्होंने बताया कि सफाईकर्मीयो टेस्टिंग के लिए सीवर लाइन में उतारा गया। दोनों कर्मचारियों को किसी प्रकार की सुरक्षा किट मुहैय्या नही करायी गई थी। यही कारण है कि दोनों कर्मचारियों की ज़हरीली गैस में फसकर मौत हो गयी है।