शाहजहाँपुर पुलिस का ऑपरेशन पाताल लगातार कामयाबी की ओर!
CRS शाहजहाँपुर-आपरेशन पाताल के जरिय शाहजहाँपुर पुलिस, अपराध पर अंकुश लगाने में लगातार कामयाबी की ओर बढ़ रही है! जिले में खुंटार पुलिस ने अबैध शस्त्र फैकट्री का खुलासा करते हुए भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित शस्त्र एंव शस्त्र बनाने के उपकरणो के साथ शातिर अभियुक्त गुफरान का मौके से गिरफ्तार कर लिया!
इसी कड़ी में शहर की थाना सदर बाजार पुलिस व SOG की सयुक्त कार्यवाही में अन्तर्जनपदीय लिफाफा गैंग सरगना खुर्शीद खाँ सहित उसके 7 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया! ठगी की 4 घटनाओं का अनावरण करते हुए, पुलिस दल ने इनके पास से लगभग 2 लाख रुपये कीमत सोने के आभूषण ,नगदी व ठगी के शिकार लोगो की ID तथा घटना प्रयुक्त 4 पहिया वाहन तथा 8 मोबाईल बरामद किए!
वहीं थाना जलालाबाद पुलिस ने अबैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए 9 अदद तमंचे व 1 अदद बंदूक तथा भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरणो के साथ अभियुक्त ओमकार को गिरफ्तार कर लिया! साथ ही शहर थाना कोतवाली ने भी चोरी घटना का 24 घंटे में खुलासा करते हुए,3 अगूठी पीली धातू व 2 अगूठी सफेद धातू सहित VIVO मोबाईल एंव पहचान दस्ताबेज तथा 10,700 नगद रुपये बरामदगी के साथ अभियुक्त विवेक मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है! खबर लिख जाने तक, उक्त सभी अभियुक्तो पर सम्बन्धित धाराओं में कार्यवाही जारी है! अपराध पर अंकश लगाने के लिए आपरेशन पाताल के तहत चलाए शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान को सराहनीय और प्रशंसनीय बताया जा रहा है!