
फर्राटे की करंट की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल
बछरावा रायबरेलीl थाना क्षेत्र के थुलेडी गाँव निवासिनी कुरेश पत्नी मोहम्मद अहसान शनिवार शाम को घर में अकेली थी। और भीषण गर्मी के चलते फर्राटा लगाने के लिए पहुंच गई। बरसात होने के चलते फर्राटे में करंट उतर रहा था, जिसकी जानकारी महिला को नहीं थी। अचानक फर्राटे को जैसे ही बिजली के बोर्ड में लगाया और फराटा छूते ही करंट की चपेट में आ गई और महिला नीचे गिरकर मरणासन्न स्थिति में हो गई। थोड़ी देर के बाद जब परिजन घर पहुंचे तो महिला को देख परिजनों के द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया, जहां महिला का इलाज किया जा रहा है।

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT