नगर में खुलेआम भूमाफिया करते हैं सम्पत्ति पर कब्जा पुलिस दे रही है बढ़ावा!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-नगर स्थित एक सम्पत्ति पर अबैध कब्जा करने को लेकर 22 जून को सुबह पांच बजे दंगाईयों ने मिल कर दुकान का लिंटर तोड़ना चालू कर दिया! इस बीच दुकान के किराएदार पहुंच गए जिनके पास दशको से किराए पर दुकान है” तो आपस में जमकर पथराव ही नही हुआ बल्कि दोनो पक्षो में जम कर मारपीट हुई!
स्वामित्त को लेकर विवादित हुई दुकान पर कब्जा करने को लेकर नगर की मुख्य सड़क पर चलती इस खुनखरावी मारपीट के बीच पुलिस की 112 मौजूद नज़र आई परन्तु उसने रुक कर जानने का प्रयास तो नही किया बल्कि मौका देख कर चलती बनी!
प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जहाँ भूमाफियाओं की सम्पत्तियों पर बुलडोजर चलने की खबरे आम हैं तो वहीं नगर तिलहर की सड़को पर भूमाफियाओं द्वारा खुलेआम गुंडई होते देखने का वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ परन्तु स्थानीय पुलिस इस बड़ी घटना में अब तक किसी कार्यवाई के नाम पर स्वंय को बचा रही है जबकि इस घटना से नगर भर में जहाँ खौफ है वहीं पुलिस के विरुध रोष भी बढ़ रहा है!
सूत्रो की माने तो उक्त सम्पत्ति को विवादित बनाने और उस पर जबरन कब्जा करने में भूमाफिया का बड़ा हाथ है! साथ ही बताया गया कि नगर की सड़को पर खुले आम गुडंई करने में सत्ता का संरक्षण भी है जिसके चलते स्थानीय पुलिस पूरी तरह मौनव्रत नज़र आ रही है! पुलिस यह कार्यशैली गुंडो को नगर में खुलेआम गुडंई करने का बढ़ावा देती आ रही है!
