Report- CRS डलमऊ /रायबरेली डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे ठकुराइन मजरे नरसंवा गांव के एक घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे घर के अंदर रखी लगभग 5000 नगदी सहित गृहस्ती का सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे ठकुराइन मजरे नरसवा गांव निवासी रामलाल लोधी के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई घटना उस वक्त घटी जब वह किसी काम से घर के बाहर था। तभी उसी के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे घर के अंदर की 5000 नगदी सहित अनाज कपड़े तखत पंखे एवं अन्य जरूरत की सामान जलकर स्वाहा हो गई आप की सूचना पर पहुंचे रामलाल लोधी ने ग्रामीणों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया आग लगने की घटना की जानकारी पर पहुंचा तहसील प्रशासन एवं ग्राम प्रधान ने पीड़ित को हर संभव मदद दिलाये जाने का आश्वासन दिया।