बदायूँ-: ज़िले के सहसवान में अपने ही घर मे दरवाजा लगाने के लिए दरवाज़े में बेल्डिंग का काम कर रहे मिस्त्री की अचानक बेल्डिंग मशीन से करंट उतर आया और मिस्त्री करंट की चपेट में का गया मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।नगर के मुहल्ला शहबाजपुर निवासी बेल्डिंग मिस्त्री नियाज़ अहमद पुत्र निसार अहमद अपने ही मकान में दरवाज़ा बनाने के लिए बेल्डिंग का काम कर रहा था इसी दौरान अचानक बेल्डिंग मशीन से करंट आ गया करंट की चपेट में देख बच्चो की चीख पुकार शुरू कर दी चीख पुकार की आवाज़ सुनकर लोगो ने करंट से चिपके नियाज़ अहमद को छुड़ाया आनन फानन में परिजनो ने सीएचसी में भर्ती कराया डॉक्टरों ने नियाज़ अहमद को मृत घोषित कर दिया सूचना मिलने पर पुलिस भी सीएचसी पहुँच गयी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया परिजनों ने हादसा बताते हुए लिखित में शव का पीएम कराने के लिए मना कर दिया। मृतक नियाज़ अहमद नगर के शहवाजपुर छः सडका पर बैल्डिंग की दुकान चलाता था। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
फ़ाइल फ़ोटो मृतक नियाज़ अहमद
BADAUN
DISTRICT CORRESPONDENT