बदायूँ -: ज़िले के बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव सर्वा की प्रधान कमला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता पी. के. सागर को शिकायती पत्र सौंपा। श्री सागर ने ग्रामीणों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
सोमवार को ग्राम सर्वा के ग्रामीणों ने विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही। ग्रामीणों का आरोप है कि प्राइमरी पाठशाला पर स्थित ट्रांसफार्मर से कुछ ग्रामवासी सीधे कटिया डाल लेते हैं, जिस कारण ट्रांसफार्मर बार-बार फुंक जाता है। इधर विद्युत केबल खराब होने के कारण आधे गांव में विद्युत सप्लाई अवरुद्ध है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी कर्मचारी टालमटोल कर देते हैं। इस दौरान ओमवीर, सीनू शर्मा, रामनरेश आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आईएम खान बिसौली
BADAUN
DISTRICT CORRESPONDENT