डॉक्टर मोहम्मद जुबैर ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय नायन, बघौला ,सूची किया औचक निरीक्षण
सलोन रायबरेली। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) रायबरेली के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद जुबैर ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय नायन, बघौला ,सूची एवं कस्तूरबा आवासीय विद्यालय सूची का औचक शैक्षिक सपोर्टिव सुपरविजन किया और दिया शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के निर्देश। प्रातः 8:58 पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय नायन पहुंचे यहां पर सभी शिक्षक शिक्षण कार्य करते हुए पाए गए। 128 के सापेक्ष 52 छात्र मौजूद रहे। अभिभावकों से संपर्क कर छात्र उपस्थित बढ़ाए जाने पर जोर दिया तथा शिक्षकों से अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बच्चे अपनी बात को रखने में संकोच करते हैं अतः उन्हें संवाद के अवसर प्रदान किए जाएं जिससे कि उनकी झिझक दूर हो सके। कक्षा 6 के छात्र आदर्श रितु, रोशनी ,सलोनी ,पल्लवी ,लवली इंद्रेश से व्याकरण में संज्ञा विशेषण के बारे में जानकारी ली सभी बच्चों ने फर्राटे के साथ उदाहरण देकर उत्तर का प्रस्तुतीकरण किया ।जिस पर उन्हें शाबाशी दी यहां शिक्षक मुस्तकीम अहमद ,अंजू देवी, प्रभाकर लाल पटवा शिक्षण कार्य करते पाए गए । 11:30 पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बघौला पहुंचे यहां नामांकित 145 के सापेक्ष 92 छात्र उपस्थित रहे प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय जायसवाल को छात्र उपस्थिति बढ़ाने हेतु निर्देश दिए ।कक्षा 6 का शिक्षण कार्य देखा तथा बच्चों से प्रश्न किए सटीक उत्तर मिलने पर उन्हें शाबाशी दी ।शिक्षक प्रतिज्ञा मौर्य, पुष्पा यादव, प्रदीप सिंह अपनी कक्षा में शिक्षण कार्य करते हुए पाए गए। शिक्षक डायरी पूर्ण करने के साथ-साथ बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर उपस्थित बढ़ाए जाने पर जोर दिया तथा( टी एलएम) सहायक सामग्री के माध्यम से शिक्षण कार्य करने हेतु प्रेरित किया। 1:15 पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय सूची का पहुंचे यहां पर 264 के सापेक्ष 145 छात्र मौजूद रहे छात्र उपस्थिति बढ़ाने के साथ अभिभावको से संपर्क पर बल दिया । शिक्षक आरती वर्मा, मंजू देवी ,शैलेंद्र सिंह अपनी-अपननी कक्षा में शिक्षण कार्य करते हुए पाए गए ।शिक्षिका अनामिका द्विवेदी चाइल्ड केयर लीव पर रही ।इसके बाद कस्तूरबा आवासीय विद्यालय सूची पहुंचे यहां पर शिक्षिका प्रतिभा सिह,अपूर्वा ,संदीपिका बच्चों के साथ स्मार्ट क्लास में शिक्षण कार्य करती हुई पाई गई। स्मार्ट क्लास में यहां के शिक्षकों और बच्चों को शैक्षणिक वातावरण सृजन के टिप्स दिए कथा वर्ष के मौसम में होने वाली संचारी रोगों से बचाव के बारे में जानकारी दिए। पर्यवेक्षक के समय पूर्व शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान मौजूद रहे।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT