अल्फा कॉन्वेंट स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित हुईं विभिन्न प्रतियोगिता
अल्फा कॉन्वेंट स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस के ख़ास मौके पर अलग अलग खेल जैसे स्पून लेमन रेस, फ्रॉग रेस, चेस, म्यूजिकल रेस, रिले रेस, खो खो, कबड्ड़ी आदि का आयोजन किया गया, और जिसकी तैयारी का जिम्मा मैनेजमेंट के द्वारा विद्यालय के ही स्पोर्ट टीचर आकाश सर को सौंपी गई जिन्होंने छात्र व छात्राओं को अलग अलग हाउस में वितरित करके, बच्चों की रुचि के अनुसार खेल का वितरण किया और बच्चों को कुशल प्रशिक्षण प्रदान किया।
बच्चों को उनके हाउस के रंग के अनुसार मैनेजमेंट टीम के द्वारा टीशर्ट भी आवंटित की गई।
खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य शुऐब् अहमद खान के शानदार स्पीच से हुई जिसमें उन्होंने आयोजित खेल प्रतियोगिता का श्रेय मेजर ध्यानचंद को देते हुए कहा कि खेल से सभी बच्चों में एकता, समानता, सौहार्द, उल्लास , उमंग व जोश की भावना उदित होती है तथा बच्चों में सामाजिक, मानसिक, शारीरिक और व्यक्तित्व विकास होता है जो हमारे घर, स्कूल समाज व अखंड भारत के लिए नितांत आवश्यक है और कहा कि खेल प्रतियोगिता शिक्षा का एक अभिन्न अंग है जिस पर कोई अंकुश नहीं लगना चाहिए बल्कि सभी विषय के साथ इस विषय को भी शिक्षक गंभीरता के साथ लें और इस पर तन मन और धन से काम करें ताकि ये बच्चे हमारे इस ठोस मंच के माध्यम से भविष्य में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपना भविष्य बनाएं और विद्यालय के साथ साथ अपने मां बाप, व देश का नाम रोशन करें।
कबड्डी में कस्तूरी यादव, प्रतीक्षा, अनामिका, भावना, मरयम रहीं विजेता।
तग ऑफ़ वार में सिद्रा, उमैजा अख्तर, जिया और अलीशा रहे विजेता
चेस में अकदस, सम्या और अहद ने जीत हासिल की तो वहीं पैर
खो खो में मरयम, महिमत, अदीबा, और आलिया ने मारी बाज़ी।
रेहान, अल्तमस, और सूबा बैडमिंटन प्रतियोगिता में रहे विजेता।
लूडो प्रतियोगिता में अक्षरा, अजरय नमरा, जिगर, ओम, वानिया, फ़राज़ और तैय्यबा ने जीत हासिल की तो वहीं पर सैक रेस के विजेता मुहम्मद फहद, नत्या, फातमा, ख़ुशी रहे।
कशफ अख्तर, अली खान , नय्यर, अरीबा, अलवीरा और अदीबा ने रिले रेस में शानदार जीत हासिल की।
विजेता बच्चों को विद्यालय के प्रधानाचार्य शुऐब् खान ने मेडल पहना कर सम्मानित किया और बधाई दी।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थिति रहे।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT