ऊंचाहार , रायबरेली । क्षेत्र में कई स्थानों पर बेनामी संपत्ति अर्जित करने वाले एनटीपीसी के चिकित्सक दंपति के विरुद्ध मामला बढ़ता जा रहा है । अब इनकी शिकायत विजिलेंस में शिकायत की गई है । इनके विरुद्ध पहले भी विजिलेंस जांच हो चुकी है ।
ताजा मामला क्षेत्र के गांव पूरे छीटू सिंह मजरे सवैया हसन का है । ग्रामीणों को कहना है कि एनटीपीसी चिकित्सक दंपति डा अशोक चौधरी और डा सरोज चौधरी भूमाफिया है और क्षेत्र में कई स्थानों पर इन्होंने बेनामी संपत्ति अर्जित की है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की भूमि संख्या 466 ख ,जो राजस्व अभिलेखों में बंजारा दर्द है, उस पर जबरन बाउंड्री वॉल करवा रहे हैं। इनका कहना है कि इन्होंने भूमि संख्या 466 क की भूमि जो पट्टा पर आवंटित थी , उसका बैनामा किया है , किंतु वह कब्जा 466 ख सरकारी भूमि पर कर रहे हैं । जो सरकारी जमीन है। इस मामले में ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से शिकायत की, किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई ।ग्रामीणों का यह भी आरोप है की तहसील प्रशासन उनसे मिला हुआ है। अब ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से जिला अधिकारी से मामले की शिकायत की है । अब ग्रामीण इस मामले को लेकर बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर रहे हैं । चिकित्सक दंपति की बेनामी संपत्तियों के बारे में एनटीपीसी विजिलेंस से ग्रामीणों ने शिकायत की है । जिससे मामला गरम होता जा रहा है ।