अल्फा कॉन्वेंट स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन
अल्फा कॉन्वेंट स्कूल में सेमिनार का आयोजन हुआ जिसका मुख्य विषय समाज में साइंस और मैथ्स का महत्त्व रहा। सेमिनार को लेकर विद्यालय के सभी छात्र व छात्राओं मे बड़ा ही उत्साह रहा।
सेमिनार के मुख्य स्पीकर एनटीपीसी ऊंचाहार के पूर्व जी एम के के शुक्ला ने सभी बच्चों को साइंस और मैथ्स के बारे में विस्तार से चर्चा की और बताया कि आज का युग विज्ञान का युग है, और हमारा समाज बहुत तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है। विज्ञान के क्षेत्र में असीमित विकल्प हैं जिससे आप अपने देश को आगे ले सकते हैं। और साथ ही मैथ्स के महत्त्व पर चर्चा करते हुए बताया कि इस क्षेत्र में हजारों लाखों विकल्प हैं जो आपका इंतज़ार कर रहे हैं। बताया कि अगर आप समाज की मुख्य धारा में आना चाहते हैं तो आपको इन विषयों पर अपनी पकड़ बनानी पड़ेगी। और बच्चों को ग्रैविटी, डेंसिटी, इलेक्ट्रिसिटी, मैगनेटिक, लाइट, न्यूटन के नियम, ॐ के नियम, फैरादे का नियम, आदि पर विस्तार से बताया। और मैथ्स के मुख्य विषय प्रोबेबिलिटी,रशनल नंबर, फैक्टरिजेशन, प्रॉफिट एंड लॉस, कॉर्डिनेट ज्योमेट्री, पत्थागोरस थियोरम आदि पर विस्तार से बातचीत किया।
प्रधानाचार्य शुएब अहमद ने के के शुक्ला जी साइटेशन ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया और आभार व्यक्त किया।
आयोजित सेमिनार में विद्यालय के सभी स्टूडेंट्स और शिक्षक मौजूद रहे।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT