चोरो के हौसले बुलंद दिन में ही तोडा ताला
ऊँँचाहार रायबरेली
ऊंचाहार-चोरी करने के इरादे से बीआरसी भवन कक्ष के दरवाजे का ताला तोड़कर तीन चोर कमरे में प्रवेश कर गए। स्थानीय लोगों की नजर पड़ने पर लोगों ने दौड़ाकर एक चोर को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है।
सोमवार की सुबह कस्बा के ऊंचाहार सलोन मार्ग पर गंदा नाला के पास बने बीआरसी भवन के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की नीयत से तीन चोर कक्ष में प्रवेश कर गए। उनकी यह क्रिया कुछ दूर खड़े स्थानीय लोग देख रहे थे। कुछ ही पलों में बीआरसी के पास स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसको देख चोर कमरे से निकलकर भागने लगे। जिसमें स्थानीय लोगों ने एक चोर को दौड़ाकर पकड़ लिया। जबकि दो चोर मौके से भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए चोर की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई की। जिसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना देकर उनके हवाले कर दिया। किसी ने मामले का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।
इस बाबत कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति को पकड़कर कोतवाली लाया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है, किसी विभाग के द्वारा भी प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।